KTM 390 Duke बाइक के 2017 मॉडल को कंपनी ने किया रिकॉल !

8/6/2018 11:35:11 AM

जालंधर- भारत में केटीएम 390 ड्यूक बाइक के 2017 वर्जन को कंपनी ने रिकॉल किया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी रिकॉल की गई सभी बाइक्स में बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के 'मॉनसून फिटमेंट किट' करेगी। किट में केटीएम कुछ पार्ट्स को रिप्लेस करेगी, जैसे पिलियन सीट डैम्पिंग बुशेज, नई ईसीयू ब्रैकिट और हेडलैम्प वाइब्रेशन इशू के लिए एक सलूशन। कंपनी बाइक्स पर एक सॉफ्टवेयर भी अपडेट करेगी। इससे रैंडम हेडलैम्प स्विच आॅफ होने की शिकायत को दूर किया जा सकेगा। हालांकि, केटीएम इसे रिकॉल नहीं मान रही है। 

PunjabKesari

वहीं जून 2017 में केटीएम डीलरशिप्स पर बाइक के प्रत्येक ओनर से इस सॉफ्टवेयर के बारे में कंपनी ने डिस्कस किया था। पिलियन सीट से रियर सीट और टेललाइट के बीच की दूरी को बढ़ाया जाएगा। इससे पहले जनवरी में 2018 KTM 390 Duke में कुछ तकनीकी अपडेट किए गए थे। इसमें री-डिजाइन्ड रेडिएटर दिया गया था।

PunjabKesari

KTM 390 Duke

इस बाइक के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 373.2 cc, सिंगल सिलिंडर, 4 वॉल्व, लिक्विड कूल्ड, DOHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,000 आरपीएम पर यह अधिकतम 43.5 बीएचपी का पावर और 7,000 आरपीएम पर 37 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच से लैस किया गया है।

PunjabKesari

यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। इसमें ड्यूल चैनल एबीएस भी दिया गया है। जो तेज रफ्तार पर भी बाइक को सुरक्षित रोकने में मदद करता है। माना जा रहा है कि  'मॉनसून फिटमेंट किट' के बाद इस बाइक से राइडर्स को और बेहतर अनुभव मिलेगा।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static