एशिया कप शतरंज - भारतीय महिला टीम नें जीता ब्लिट्ज का स्वर्ण पदक !

punjabkesari.in Saturday, Aug 04, 2018 - 05:32 PM (IST)

हमदान , ईरान ( निकलेश जैन ) एशिया कप शतरंज चैंपियनशिप में  भारत नें कुल 5 पदक के साथ अपने दौरे का समापन किया भारत के लिए महिला टीम नें ब्लिट्ज़ में स्वर्ण , रैपिड में  रजत तो क्लासिकल में कांस्य पदक अपने नाम किया तो पुरुषो नें क्लासिकल का रजत और रैपिड का कांस्य पदक अपने नाम किया । 

महिला वर्ग - भारतीय महिला टीम नें पहले तो क्लासिकल में अंतिम दो राउंड में पहले तो क्जकिस्तान को 3-1 से पराजित कर वापसी की और फिर ईरान से ड्रॉ खेलकर 8 अंको के साथ बेहतर टाईब्रेक के आधार पर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया चीन 13 अंको के साथ स्वर्ण तो वियतनाम 11 अंको के साथ रजत पदक जीतने में कामयाब रहा । पर सही मायनो में महिला टीम नें ब्लिट्ज स्पर्धा में अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए एकतरफा अंदाज में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया ।

PunjabKesari

भारतीय महिला टीम अपने कोच ग्रांड मास्टर स्वप्निल धोपाड़े के साथ 

ब्लिट्ज में भारतीय महिला टीम का दबदबा इसी से समझा जा सकता है की टीम नें 7 में से 6 मैच जीतकर और एक ड्रॉ खेलकर कुल 13 अंको के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा किया । वियतनाम 12 अंको के साथ स्वर्ण तो चीन 9 अंको के साथ कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहा । भारतीय टीम नें सिर्फ चीन से अपना मुक़ाबला ड्रॉ खेला जबकि वियतनाम , ईरान रेड और ग्रीन , सीरिया को 3.5 -0.5 के बड़े अंतर से पराजित किया ,और कजाकिस्तान को 3-1 से तो उज्बेकिस्तान को 2.5-1.5 के अंतर से हार का स्वाद चखाया । भारतीय की ओर से हरिका द्रोणावल्ली नें 6 मैच से 5 अंक , आर वैशाली नें 7 मैच में 6 अंक ,पद्मिनी राऊत नें 7 में से 5 अंक , आकांक्षा हागवाने नें 3 में 3 अंक तो ईशा करवाड़े नें 5 में से 2.5 अंको का योगदान किया ।  , 

ब्लिट्ज अंक तालिका !

Rk. SNo   Team Games   +    =    -   TB1   TB2   TB3 
1 1   India 7 6 1 0 13 21,5 0
2 2   Vietnam 7 6 0 1 12 18,5 0
3 8   China 7 3 3 1 9 17,5 0
4 4   Kazakhstan 7 3 2 2 8 17,0 0
5 6   Iran Green 7 3 2 2 8 14,5 0
6 5   Uzbekistan 7 2 0 5 4 13,0 0
7 3   Iran Red 7 1 0 6 2 7,5 0
8 7   Syria 7 0 0 7 0 2,5 0

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News