HDFC के ग्राहकों को झटका, महंगा किया होम लोन

punjabkesari.in Friday, Aug 03, 2018 - 09:55 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः एचडीएफसी ने होम लोन की ब्‍याज दरों में बढ़ौत्तरी कर दी है। आरबीआई के नीतिगत दर में बढ़ोत्तरी के एक दिन बाद एचडीएफसी ने यह कदम उठाया। बैंक ने महिलाओं के लिए लोन की ब्‍याज दरों में 20 बेसिस प्‍वाइंट की बढ़ौत्तरी की है, वहीं अन्‍य ग्राहकों के लिए यह बढ़ौत्तरी 5 बेसिस प्‍वाइंट की है। बढ़ी हुई ब्‍याज दरें एक अगस्त से प्रभावी होगी।

PunjabKesari

महिलाओं के लिए लोन हुआ महंगा  
देश के सबसे बड़े आवास ऋणदाता ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि एचडीएफसी ने अपनी खुदरा प्रधान उधारी दर (आरपीएलआर) में 20 बेसिस प्‍वाइंट यानी 0.20 फीसदी की वृद्धि की है। महिलाओं द्वारा लिए गए 30 लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज दर अब 8.70 फीसदी होगी जबकि तीस लाख रुपए से ऊपर के कर्ज पर दर 8.8 फीसदी होगी।

PunjabKesari

अन्‍य ग्राहकों के लिए कम बढ़ाया ब्‍याज
अन्य ग्राहकों के लिए दर .05 फीसदी अधिक होगी। रिजर्व बैंक ने द्विपक्षीय मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.25 फीसदी बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News