बाढ़ में डूबा काशी का महाश्मशान, मोक्ष दिलाने आए लोगों को लाश लेकर करना पड़ रहा इंतजार

punjabkesari.in Thursday, Aug 02, 2018 - 03:49 PM (IST)

वाराणसी(विपिन मिश्रा): उत्तर प्रदेश सहित राज्य के अधिकांश जिले भारी बारिश की चपेट में हैं। कई जगहों पर तेज बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं। मूसलाधार बारिश ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है। वहीं इस सब के बीच वाराणसी में महाश्मशान पर मोक्ष दिलाने आए लोगों को लाश लेकर इंतजार करना पड़ रहा है। 
PunjabKesari
दरसअल, वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर लोग मृतक की आत्मा की शांति और मोक्ष की कामना के लिए शवदाह करने आते हैं। लेकिन बाढ़ का कहर ऐसा टूटा की लोगों को अब अपने परिजनों के अंतिम सस्कार के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।
PunjabKesari
एक तरफ जहां लाशें श्मशान के ऊपरी हिस्से में जलाई जा रही है, वहीं घाटों पर बनी धर्मशाला बाढ़ के कारण बंद हो चुकी है।
PunjabKesari
बता दें कि, बुधवार को गंगा का जलस्तर 65.78 मीटर दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं भारी बारिश के कारण गंगा घाटों के किनारे बने कई मंदिर डूब गए हैं।
PunjabKesari
गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ के साथ तहसीलों के एसडीएम को निरीक्षण करने का आदेश दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static