Kundli Tv- 1.20 लाख कांवरियों ने किया बासुकीनाथ में शिवलिंग का जलाभिषेक

punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 11:33 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO) 
दुमका: झारखंड के दुमका जिले में फौजदारी बाबा के नाम से प्रसिद्ध तीर्थस्थल बासुकीनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला महोत्सव के चौथे दिन आज ‘बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है’ के जयकारे के साथ एक लाख बीस हजार से अधिक शिव-भक्तों ने जलाभिषेक किया। मेला प्रबंध समिति ने बताया कि फौजदारी बाबा बासुकीनाथ धाम में मंगलवार को शिव भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। आज सुबह करीब चार बजे मंदिर का पट खुलने के बाद अर्घा व्यवस्था के तहत जलार्पण काउंटर और शीघ्रदर्शन के कूपन के माध्यम से अभी तक लगभग 1.20 लाख से अधिक गेरूआ वस्त्रधारी कांवरिया जलाभिषेक कर चुके हैं।

PunjabKesariइसके बाद भी कांवरियों की लंबी कतार लगी हुई है। समिति ने बताया कि देश-विदेश से आनेवाले श्रद्धालुओं से आज चढ़ावे के रूप में गोलक से 18,895 और दान पत्र से पांच लाख 37 हजार 415 रुपए नकद और 73 ग्राम चांदी प्राप्त किए गए। वहीं, मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से तैयार पांच ग्राम चांदी के छह और 10 ग्राम चांदी के छह सिक्के की बिक्री की गई। 1545 श्रद्धालुओं ने शीघ्रदर्शन के कूपन के माध्यम से बाबा के दरबार में अपनी हाजरी लगाई और जलाभिषेक किया। जिला प्रशासन द्वारा बासुकीनाथ धाम और आसपास के इलाके में लगाए गए विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों में आज 3134 कांवर यात्रियों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार और पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल के नेतृत्व में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की टीम यहां आने वाले यात्रियों को आवश्यक सुविधा मुहैया कराने के कार्य में जुटी है।
PunjabKesari
मंगलवार को देवी मंगला कैसे काटेंगी जीवन से अमंगल  (देखें VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News