कानपुर में तीन मंजिला इमारत गिरने से मची चीख-पुकार, मलबे में दबे 4 लोगों को निकाला गया बाहर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 11:03 AM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश सहित राज्य के अधिकांश जिले भारी बारिश की चपेट में है। कई जगहों पर तेज बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं। इसी क्रम में औद्योगिक नगरी कानपुर में 3 मंजिला पुरानी इमारत भरभराकर कर गिर गई। इस दौरान 4 लोग मलबे में फंस गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
PunjabKesari
इतना ही नहीं भारी बारिश के कारण कानपुर में ही 30 फीट सड़क भी फट गई है। सड़क फटने से आस-पास के इलाकों में मकान और दुकानें ढहने का खतरा मंडरा रहा है। खतरे को देखते हुए आसपास के मकानों को खाली करा लिया गया है। साथ ही सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगा दी गई है।
PunjabKesari
बता दें कि, बारिश के कारण कानपुर नगर और देहात समेत आसपास के जिलों में 2 दर्जन से अधिक मकान गिर चुके हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static