कानपुर में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, भारी मात्रा असलहा बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Jul 31, 2018 - 08:46 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने नवाबगंज क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी संख्या में अवैध शस्त्र और उनके बनाने के उपकरण बरामद किए।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नवाबगंज पुलिस ने सोमवार देर शाम सूचना के आधार पर मन्धना जाने वाले तिराहे के पास से 3 बदमाशों चैहल सिंह, अमित और देव सिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 315 बोर के 35 तमंचे, 2 अर्धनिर्मित शस्त्र और उनके बनाने के उपकरण आदि बरामद किए गए। गिरफ्तार तीनों बदमाश कानपुर के ही रहने वाले हैं।

पूछताछ पर बदमाशों ने बताया कि फर्रूखाबाद में किराए का मकान लेकर वे लोग हथियार बनाने का काम करते हैं और कानपुर तथा आस-पास के जिलों में अवैध शस्त्र बेचे हैं। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उन्होंने बताया ये लोग ताला-चाबी बनाने की आड़ में हथियार बनाकर बेचने का धंधा काफी समय से कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static