Kundli Tv- आखिर क्यों लगाई जाती हैं मंदिर में घंटियां

punjabkesari.in Sunday, Jul 29, 2018 - 01:16 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
PunjabKesari
हिंदू धर्म में मंदिरों की घंटियों का बहुत महत्व माना गया है। मंदिर में बजने वाली घंटी की आवाज को शुभ माना जाता है। जब भी कोई व्यक्ति मंदिर में भगवान के दर्शनों के लिए जाता है तो घंटी बजा कर ही जाता है। आज आपको बताएंगे कि घंटी बजाने से पहले किस मंत्र का जाप करना चाहिए और उसका कितना महत्व होता है। 
PunjabKesari
मंदिर में घंटी लगाने के पीछे न सिर्फ धार्मिक कारण है बल्कि वैज्ञानिक कारण भी हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि जब घंटी बजाई जाती है तो वातावरण में जो कंपन पैदा होती है, उसकी आवाज़ वायुमंडल के कारण काफी दूर तक जाती है। इस कंपन का फायदा होता है कि इसके आस-पास के क्षेत्र में आने वाले सभी जीवाणु, विषाणु और सूक्ष्म जीव आदि नष्ट हो जाते हैं, जिससे आसपास का वातावरण शुद्ध हो जाता है। जिन स्थानों पर घंटी की आवाज नियमित आती है वहां का वातावरण हमेशा शुद्ध और पवित्र बना रहता है। इससे नकारात्मकता हटने से सुख-समृद्धि के द्वार खुलते हैं। 
PunjabKesari
मान्यता है कि भगवान को निद्रा से जगाने के लिए घंटी बजाई जाती है और उसके बाद ही विधि-पूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है। यह भी कहा जाता है कि घंटी की मनमोहक ध्वनि मन-मस्तिष्क को अध्यात्म भाव की ओर ले जाती हैं। घंटी की लय सुनकर मन  में शांति का अनुभव होता है। सुबह और शाम जब भी मंदिर में पूजा या आरती होती है तो साथ ही घंटी भी बजाई जाती है। 

मंत्र
“आगमार्थमतु देवानाम ल गमनार्थंच राक्षसां कुर्वे घनतारवं तत्र ल देवताहवाहना लक्षणम”


अर्थातः हे नाथ, मैं इस घंटी को बजाकर आपको याद कर रहा हुं और आपका आह्वान करता हुं ताकि मेरे घर परिवार से नकारात्मक शक्तियां दूर हो व अच्छी शक्तियां मेरे मन और घर में वास करें।     
PunjabKesari
एक पौराणिक मत के अनुसार जब इस संसार का प्रारंभ हुआ था, तब जो नाद (आवाज) गूंजी थी वही नाद घंटी बजाने पर भी आती है। इसीलिए घंटी को उसी नाद का प्रतीक माना जाता है। जिस कारण घंटी बजाने की प्रथा बनी।

इस जगह Flower pot रखने से होगी पैसों की बारिश (देखें VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News