44वां विला दे सिटजस इंटरनेशनल शतरंज - गादिर नें बनाई बढ़त ,महिलाओ में भक्ति सबसे आगे

punjabkesari.in Wednesday, Jul 25, 2018 - 04:58 PM (IST)

पंजाब केसरी के प्रतिनिधि निकलेश जैन बार्सिलोना स्पेन से  

केटलन चैस सर्किट के तीसरे टूर्नामेंट 44वां विला दे सिटजस इंटरनेशनल शतरंज  में टॉप सीड अजरबैजान के गादिर गसिमोव नें अपने पहले चार राउंड जीतकर केटलन सर्किट में ख़िताबी हेट्रिक पूरी करने के लिए कमर कस ली है और देखना होगा की क्या वह खिताब हासिल कर पाते है । इस बार भारतीय सीनियर खिलाड़ियों की कमी खलने के बावजूद युवा खिलाड़ियों नें अच्छा खेल दिखाया है और एक बार फिर 4 राउंड के बाद 8 भारतीय खिलाड़ी 3 अंको के साथ इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल करने की दौड़ में है । भारतीय खिलाड़ियों में पूर्व एशियन चैम्पियन भक्ति कुलकर्णी 2 जीत और 2 ड्रॉ के साथ 3 अंक बनाकर महिला खिलाड़ियों में सबसे आगे चल रही है और अब वह क्यूबा के ओलिवा केवल से मुक़ाबला खेलेंगी । फिलीपींस की फ्रायना जेनेले और भारत की सलोनी सापले 2.5 अंक बनाकर उनसे पीछे चल रही है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में अनुज श्रीवात्रि , नीलेश सहा , सौरभ आनंद , मित्रभा गुहा ,ओम कदम ,अभिषेक दास और दीपक कटियार 3 अंको पर है और उनसे इंटरनेशनल मास्टर नार्म की काफी उम्मीद है ।

 प्रतियोगिता में 22 देशो के 111 खिलाड़ी भाग ले रहे है और 22 जुलाई से आरंभ हुई यह प्रतियोगिता 29 जुलाई तक चलेगी । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News