मंगला को रोप-वे के साथ जोड़ने का मामला फाइलों में हुअा दफन

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 02:40 PM (IST)

चम्बा : जिला चम्बा प्रदेश का इकलौता ऐसा जिला है जोकि देश के उन पिछड़े 115 जिलों की सूची में शुमार है जिन्हें केंद्र सरकार ने एस्पिरेशन जिला का नाम दिया है। इस नई पहचान ने नि:संदेह उपेक्षित रवैये की पोल खोलकर रख दी है तो साथ ही इस बात को भी चर्चा में ला दिया है कि आजादी के बाद जिला चम्बा में विकास किस दिशा में हुआ। यही नहीं, इसके साथ यह बात भी चर्चा का केंद्र बन गई है कि केंद्र व प्रदेश सरकारें जिला चम्बा को इस सूची या दायरे से बाहर लाने के लिए क्या विशेष योजनाएं चला रही हैं।

इसमें सबसे महत्वपूर्ण विषय रोप-वे सुविधा है। इस सुविधा को मुहैया करवाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। जिला मुख्यालय के साथ लगते मंगला क्षेत्र को रोप-वे के साथ जोडऩे का मामला फाइलों में दफन होकर रह गया है। लोगों की बात पर विश्वास किया जाए तो बड़ी आसानी से यह समझ आता है कि चम्बा को लेकर इस प्रकार की उपेक्षा आखिर क्यों हो रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News