बजाज 2019 में भारत लाएगी Husqvarna बाइक्स: रिपोर्ट

7/23/2018 2:24:20 PM

जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने पुणे में आयोजित हुई वार्षिक जनरल बॉडी मीटिंग में कन्फर्म किया है कि अगले साल भारत में Svartpilen 401 और Vitpilen 401 बाइक्स को पेश किया जाएगा। इन दोनों ही बाइक्स को बजाज के चाकन प्लांट में नए साल से तैयार किया जाएगा। अापको बता दें कि बजाज हस्कवर्ना बाइक्स को प्रीमियम कैटेगरी में रख सकती है और इसका मुकाबला केटीएम से है।

 

PunjabKesari

 

बजाज आॅटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने मीटिंग में नए डिवेलपमेंट्स के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि बजाज अगले कुछ सप्ताह में ट्रायम्फ मोटरसाइकल्स के साथ मिलकर काम करने की घोषणा कर सकती है। ये दोनों कंपनियां मिलकर भविष्य में मिडिल वेट कैटेगरी की बाइक्स तैयार करेंगी।

 

Vitpilen और Swartpilen 401 बाइक

Vitpilen और Swartpilen 401 में 373 सीसी का इंजन लगाया जाएगा जोकि  44 बीएचपी की पावर और 37 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा। इन दोनों बाइक्स में ड्यूक वाला चैसीस, ब्रेक और सस्पेंशन होगा। बता दें कि Vitpilen और Swartpilen 401 दोनों मोटरसाइकिल केटीएम ड्यूक 390 पर बेस्ड होंगे।

 

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static