RTI का खुलासा: अखिलेश ने नियमों को अनदेखा कर दिया था 3 फिल्मों के लिए अनुदान

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 02:06 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एक्टीविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर को दी गई सूचना से यह बात सामने आई है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नियमों को पूरी तरह शिथिल करते हुए बुलेट राजा, डेढ़ इश्किया तथा या रब फिल्मों को 1-1 करोड़ रुपए का अनुदान दिया था।

नूतन ने वर्ष 2012-17 के बीच उत्तर प्रदेश शासन द्वारा फिल्मों को दिए गए अनुदान के संबंध में सूचना मांगी थी। विभाग द्वारा दी गई नोटशीट के अनुसार बुलेट राजा के निर्माता राहुल मित्रा ने निवेदन किया कि उनकी फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है, उन्हें अनुदान दिया जाए। इस पर निदेशक सूचना ने नियमों को शिथिल कर 3 किस्तों में अनुदान देने की जगह एकमुश्त अनुदान देने की संस्तुति की, जिस पर अखिलेश यादव ने 26 नवम्बर 2013 को अनुमोदन कर दिया।

इसके ठीक बाद डेढ़ इश्किया के निर्माता विशाल भरद्वाज के प्रार्थना पत्र पर सूचना निदेशक की संस्तुति पर 28 दिसम्बर 2013 तथा या रब के निर्माता मोहसिन अली खान के प्रार्थना पत्र पर सूचना निदेशक की संस्तुति पर यादव ने 13 मार्च 2014 को वैसा ही अनुदान अनुमोदित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static