बारिश की रिमझिम फुहारों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने किए मां नयनादेवी के दर्शन

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 12:52 PM (IST)

नयना देवी : विश्व विख्यात शक्तिपीठ नयना देवी मंदिर में रविवार के दिन बारिश की रिमझिम फुहारों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए और अपने घर-परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। हालांकि नयना देवी की पहाडिय़ां पूरी तरह से धुंध से ढकी रहीं। विजिबिलिटी कम होने के बावजूद भी काफी संख्या में श्रद्धालु माता जी के दर्शनों के लिए पहुंचे। नयना देवी बस अड्डा से लेकर मंदिर तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं को देखते हुए मंदिर के दरवाजे 4 बजे सुबह खोल दिए गए थे और दोपहर की आरती के बाद मंदिर में काफी भीड़ एकत्रित हो गई। मंदिर न्यास के अधीक्षक रामकृष्ण शर्मा और होमगार्ड के इंचार्ज परमजीत ने श्रद्धालुओं की भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखा और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे। श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ किया, कन्या पूजन किया और अपने घर परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की और ठंडे मौसम का भी लुत्फ उठाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News