स्कूटरों की बिक्री में हुई वृद्धि में होंडा मोटरसाइकिल का 81% योगदान

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 11:18 AM (IST)

मुंबईः होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) के स्कूटर ब्रांड एक्टिवा के दम पर जून तिमाही के दौरान स्कूटरों की बिक्री में हुई वृद्धि में 81 प्रतिशत योगदान किया। वाहन कंपनियों के संगठन सिआम के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी ने 9,04,647 एक्टिवा की बिक्री की। दोपहिया वाहनों में दूसरे स्थान पर हीरो मोटोकॉर्प का स्पलेंडर रहा। इस दौरान स्पलेंडर की 8,24,999 इकाइयां बिकी।

ग्रामीण खरीद के तेज होने से मोटरसाइकिलों की बिक्री बढऩे के बाद भी एक्टिवा ने दोपहिया वाहनों में शीर्ष स्थान बरकरार रखा। एक्टिवा किसी भी तिमाही में नौ लाख से अधिक इकाइयां बेचने वाला एकमात्र दोपहिया ब्रांड है। एक्टिवा ने मई 2016 में स्पलेंडर को पछाड़ शीर्ष स्थान हासिल किया था और उसने तबसे इसे बरकरार रखा है। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वाई.एस. गुलेरिया ने कहा कि पहली बार किसी तिमाही में हमारी कुल बिक्री 18 लाख के पर हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News