BJP के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सिर्फ सियासी ड्रामा : अनुराग

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 10:58 PM (IST)

हमीरपुर: लोकसभा में चीफ  व्हिप व हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगी दलों द्वारा भाजपा सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को सियासी ड्रामा बताते हुए इसे अपने खोए जनाधार को बचाने की नाकाम कोशिश बताया है। उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि राज्य दर राज्य कांग्रेस पार्टी और इसके सहयोगी दलों को जनता ने नकार दिया। आज देश के 67.85 प्रतिशत भूभाग पर एन.डी.ए. की सरकारें हैं, वहीं विपक्ष की नकारात्मक छवि के चलते ये  दल 7.78 प्रतिशत भूभाग पर सिमट गए हैं और ऐसे में केंद्र सरकार के प्रति अविश्वास प्रस्ताव लाना इनका न सिर्फ एक सियासी ड्रामा है बल्कि यह जनता को गुमराह करने की कोशिश और जनभावना का अपमान है।


सैल्फ गोल करने में कांग्रेस पार्टी का कोई सानी नहीं
उन्होंने कहा कि सैल्फ गोल करने में कांग्रेस पार्टी का कोई सानी नहीं है। महा गठबंधन तो दूर, खुद कांग्रेस पार्टी अपने अंदर के लोगों को इस अविश्वास प्रस्ताव के लिए विश्वास में नहीं ले पाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News