हरियाणा में अकाली दल लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगा : सुखबीर

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 08:32 AM (IST)

चंडीगढ़/खन्ना (ब्यूरो/कमल): शिरोमणि अकाली दल वर्ष 2019 दौरान होने वाले लोकसभा चुनाव हरियाणा में अकेले लड़ेगा। इस संबंधी पार्टी ने पहली चुनाव रैली 19 अगस्त को पिपली में रखी है। 

पार्टी मुख्यालय से जारी प्रैस बयान में अध्यक्ष सुखबीर बादल ने बताया कि हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर शिअद ने तैयारी शुरू कर दी है। हरियाणा में जिलावार नियुक्त ऑब्जर्वरों के साथ पार्टी मुख्यालय में बैठक हुई। 

मीटिंग में हरियाणा स्टेट यूनियन के अध्यक्ष शरनजीत सिंह सोथा और स्त्री अकाली दल की अध्यक्ष बीबी रविंद्र कौर अजराणा ने रिपोर्ट पेश की। सुखबीर ने कहा कि राजस्थान में भी पार्टी के कार्य में और तेजी लाने के लिए सिकंदर सिंह मलूका, जिन्हें पहले ही राजस्थान का ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है, के साथ सहायक ऑब्जर्वर लगाने का फैसला किया गया है। इनमें मनतार सिंह बराड़, तेजिंद्र सिंह मिड्डूखेड़ा, हरदीप सिंह डिम्पी गिद्दड़बाहा और रणजीत सिंह खन्ना के नाम शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News