गुफा से बचाए गए बच्चों की कहानी पर बनने वाली फिल्मों पर नियंत्रण चाहती है थाइलैंड सरकार

7/20/2018 7:15:27 PM

बैंकॉकः थाइलैंड की सैन्य सरकार ने कहा है कि बाढग़्रस्त गुफा से सॉकर खिलाडिय़ों को निकालने की घटना पर बनने वाली फिल्मों के प्रस्तुतिकरण पर वह नियंत्रण चाहती है। इन बच्चों की आपबीती और बड़ी दिलेरी से उन्हें गुफा से बाहर निकालने के पूरे घटनाक्रम ने दुनिया भर के फिल्म निर्माताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

संस्कृति मंत्री वीरा रोजपोचानारात ने कहा कि अगले हफ्ते मंत्रिमंडल की बैठक में वह प्रस्ताव रखेंगे कि लगभग तीन हफ्ते तक गुफा में फंसे रहने वाले 12 बच्चों और उनके कोच की कहानी पर बनने वाली फिल्मों, डॉक्यूमेंट्री तथा वीडियो के निर्माण पर निगरानी के लिए एक विशेष समिति बनाई जाए। थाइलैंड में फिल्माई जाने वाली विदेशी कंपनियों की फिल्मों के निर्माण का नियमन वैसे तो सरकार का थाइलैंड फिल्म ऑफिस करता ही है लेकिन वीरा का कहना है कि उक्त समिति फिल्म की सामग्री , लाइसेंस संबंधी मुद्दे और बच्चे तथा उनके परिवार की निजता का खयाल रखेगी। उक्त समिति में कई मंत्रालयों के सदस्य होंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari


Recommended News

Related News