सेबी का मॉरीशस को आश्वासन, ऊंची जोखिम वाले देशों की सूची नहीं हो रही तैयार

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 06:52 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मॉरीशस सरकार को आश्वस्त किया है कि वह ऊंचे जोखिम वाले देशों की कोई सूची तैयार नहीं कर रहा है। ऐसी सूची में शामिल देशों से आने वाले निवेश की कड़ी निगरानी की बात की जा रही है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब मॉरीशस को अधिक जोखिम वाले देशों की सूची में शामिल करने को लेकर रिपोर्ट प्रकाशित हुई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह सूची सेबी के निर्देश पर तैयार की जा रही है।

मॉरीशस के वित्तीय सेवा आयोग ने एक बयान में कहा, ‘‘सेबी ने इस बात का आश्वासन दिया है कि वह न तो ऐसी किसी सूची पर काम कर रही है या करने की सोच रही है जिसमें मॉरीशस को अधिक जोखिम वाले देशों में शामिल किया जाएगा।’’ यह आश्वासन मॉरीशस के वित्तीय सेवा आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल की सेबी के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक में दिया गया। आयोग ने कहा, ‘‘यह बैठक दोनों नियामकीय संगठनों के बीच मौजूदा सहमतिपत्र की रूपरेखा के दायरे में हुई। दोनों संस्थानों ने मॉरीशस एवं भारत के बीच नियामकीय मामलों में सतत सहयोग एवं समन्वय की जरूरत पर बल दिया।’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News