विप्रो की IT सर्विसेस की आय में 2.1% की बढ़ौतरी

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 04:53 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में विप्रो की आईटी सर्विसेस की आय 2.1 फीसदी बढ़कर 13,700 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में विप्रो की आईटी सर्विसेस की आय 13,412 करोड़ रुपए रही थी।

वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में विप्रो की आईटी सर्विसेस की डॉलर आय 1.7 फीसदी घटकर 202.65 करोड़ डॉलर रही है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में विप्रो की आईटी सर्विसेस की डॉलर आय 206.2 करोड़ डॉलर रही थी।

तिमाही आधार पर पहली तिमाही में विप्रो का एबिट 1,932.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,397 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर पहली तिमाही में विप्रो का एबिट मार्जिन 14.4 फीसदी से बढ़कर 17.5 फीसदी रहा है। विप्रो के मुताबिक दूसरी तिमाही में आईटी सर्विसेस की आय 201-205 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में आईटी सर्विसेस की आय में 0.3-2.3 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News