बिजली निगम के एसडीओ व दो कर्मचारियों से हुई बातचीत का ऑडियो वायरल, यहां पढ़ें पूरा मामला(Video)

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 10:03 PM (IST)

घरौंडा (धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री के अधीन बिजली विभाग को विभाग की प्रमुख योजना जगमग योजना को फील्ड में कार्यरत कुछ अधिकारी किस प्रकार धज्जिया उडऩे पर लगे हुए हैं। इसी तरह के मामले में एक करनाल के घरौंडा शहर में ऑडियो वायरल हुआ जिसके बाद हरियाणा बिजली विभाग के एसीएस पीके दास ने जांच के आदेश दिए हैं।

दरअसल, इलाके में बिजली के अवैध कट लगाने को लेकर बिजली निगम के एक एसडीओ व दो अलग-अलग कर्मचारियों से हुई बातचीत के ऑडियों मैसेज वायरल हुआ। जिसकी गूंज अब चंडीगढ़ भी पहुंच गई। हर कोई एक-दूसरे से यह जानने का प्रयास कर रहा था आखिर मामला क्या है? दो तरह की बातें लोगों के बीच अहम चर्चा का विषय बनी हुई थी कि कहीं यह मौजूदा सरकार को बदनाम करने की साजिश तो नहीं? दूसरा यह कि कहीं यह वॉयरल मैसेज फैक तो नहीं? इससे पहले कि इस वायरल मैसेज की सच्चाई सामने आती यह ऑडियो लाखों लोगों के बीच वायरल हो गया।

वायरल ऑडियो में हुई बातचीत
एसडीओ सतेंद्र कुंडू: हैलो! 
पवन कुमार एस.ए : सर जी, नमस्ते! पवन बोल रहा हूं। 
एसडीओ: ड्यूटी किस की है?
पवन :  शिव कुमार की शुरू हो रही है सर।
एसडीओ: कितने कट लगाते हो?
पवन: जो कट आते है वो लगाते है।
एसडीओ : अरे! नही, दो-दो घंटे के अनऑफिसयली कट लगाओ
पवन: सर, जगमग में भी
एसडीओ: हां, जो कट है उनसे अलावा लगाओ। रात को 12 से 2 बजे का लगाओ, सब सो जाते हैं।     
पवन: ठीक है सर, सर किसी को बताना तो नही, अन ऑफिसयली है ना।

एसडीओ बिजली निगम द्वारा यह आदेश देने के बाद दूसरा आदेश दिया जाता है। 
एसडीओ सतेंद्र कुंडू : हैलो, परमिट दे देना 
बाबूराम एसएसए:  सर नमस्कार, 
एसडीओ : परमिट दे देना, कोहंड जगमग का
बाबूराम:  सर परमिट नही दे सकते
एसडीओ :  अरे! मैं बोल रहा हूं ना, दे दे परमिट 
बाबूराम:  सर, नरेंद्र मोदी का लाइव टेलीकास्ट चल रहा है
एसडीओ:   होण दे टेलीकास्ट हो लिया।
बाबूराम: सर, पंचकूला से मैसेज चल रहा है
एसडीओ : तेरे को मैं बोल रहा हूं ना
बाबूराम : ऊपर से मैसेज है सर
एसडीओ : अरे! मेरे से ऊपर है क्या कोई?
बाबूराम: आपसे से ऊपर कोई नही, इसका जवाब कौन देगा? इसका परमिट नहीं दे सकते सर, सॉरी, सॉरी, सॉरी।

जांच में पाया ऑडियो वायरल सच
शहर में तेजी से ये दो ऑडियो मैसेज वायरल होने के बाद मीडिया ने पूरे मामले की पड़ताल की तो सामने आया कि कोहंड पॉवर हाउस में तैनात एसए पवन कुमार को बीती 25 जनवरी 2018 की सायं करीब पौने पांच बजे अर्धशहरी ग्रामीण कार्यालय में तैनात एसडीओ सतेंद्र कुंडू ने एसए पवन कुमार को फोन कर अनऑफिसयली कट लगाने के आदेश दिए थे। इसकी पुष्टि स्वयं पवन कुमार ने की। 

दूसरे वायरल मैसेज पर कोहंड पावर हाउस में तैनात एसएसए बाबूराम दहिया को एसडीओ सतेंद्र कुंडू ने 16 फरवरी 2018 को उस वक्त परमिट देने का आदेश दिया था जिस समय देश के प्रधानमंत्री का लाइव प्रोग्राम चल रहा था। लेकिन एसएसए बाबूराम दहिया ने एसडीओ का आदेश मानने से इंकार कर दिया। स्वयं बाबूराम ने इस वायरल मैसेज के सच होने की पुष्टि की। जब इस संबंध में एसडीओ सतेंद्र कुंडू से मोबाइल फोन पर सम्पर्क करना चाहा तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

इस मामले में करनाई एसई अश्विनी रहेजा का कहना है कि  ऑडियो वायरल मैसेज मेरे संज्ञान में आए है। एसडीओ सतेंद्र कुंडू का घरौंडा से तबादला हो चुका है। मैंने पूरा मामला हेड ऑफिस भेज दिया है। मामले की गहनता से जांच करवाई जाएगी और दोषी के खिलाफ जो भी उचित कार्रवाई बनेगी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static