कैप्टन ने सुष्मा से अफगानिस्तान के सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 09:57 PM (IST)

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज से अफगानिस्तान में रह रहे सिखों की सुरक्षा सुनश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने की अपील की है। पंजाब सरकार की यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने सुष्मा स्वराज को पत्र लिखकर हाल ही में काबुल में हुए बम धमाके और इससे पहले अफगानिस्तान में सिखों पर हुए आतंकवादी हमलों के संबंध में चिंता व्यक्त की है। 

कैप्टन सिंह ने केंद्रीय मंत्री से अपील की है कि वह विदेश मामलों के मंत्रालय से संबंधित अधिकारियों और अफगानिस्तान में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को वहां बसेे सिखों की सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए कहें। मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा है कि हिंसा से प्रभावित अफगानिस्तान के सिख परिवारों की सुरक्षा, राहत और पुर्नवास के उद्देश्य से विदेश मामलों के मंत्रालय के स्तर पर कदम उठाए जाने की जरूरत है जिससे उनको न्याय यकीनी बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में अफगानिस्तान से आकर लुधियाना में तकरीबन 40 परिवार बसे थे जिनमें से 20 वापिस चले गए जबकि बाकी अभी भी लुधियाना में हैं। उन्होंने कहा कि इन परिवारों से संबंधित मुद्दे प्राथमिकता के आधार पर देखे जाने की जरूरत है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News