नशा तस्करों की जानकारी पुलिस को देने के लिए आगे आएं पंजाबी : अमरेंद्र

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 10:11 AM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पंजाबियों को आह्वान किया है कि वे नशा तस्करों तथा शहरों व गांवों में बिक रहे नशों के बारे में पुलिस को जानकारी देने के लिए आगे आएं ताकि नशा रूपी बीमारी को जड़ से उखाड़ फैंकने में मदद मिल सके। मुख्यमंत्री ने आज कहा कि अतीत में भी पंजाब को अनेकों चुनौतियों का सामना करना पड़ा है तथा इन चुनौतियों का पंजाबियों ने मिल कर सामना किया।

पंजाबियों ने मिल कर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी तथा उसे उखाड़ फैंका व पंजाबी भाषी क्षेत्रों को पंजाब में बनाए रखने के लिए संघर्ष किया। पंजाबियों की बदौलत ही पंजाब में हरित क्रांति आई तथा पंजाब समृद्धि के मार्ग पर चला।कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि पंजाब पर अब एक और हमला पिछले कुछ सालों में हुआ जिसकी तरफ पूर्व सरकार ध्यान नहीं दे सकी। मुख्यमंत्री ने नशों का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाब को नशों के विरुद्ध युद्ध लडऩा पड़ रहा है परंतु उन्हें पूरी उम्मीद है कि पंजाबी इस युद्ध में भी विजयी होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News