CM की जनआशीर्वाद यात्रा को काले झंडे दिखाने आए कांग्रेसियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

7/16/2018 6:52:16 PM

धार : सीएम शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार शाम को उज्जैन से शुरू हो गई है। इसी कड़ी में आज यह यात्रा धार पहुंची। यात्रा के पहले ही कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई।

PunjabKesari

कांग्रेस के ये कार्यकर्ता बडनगर-बदनावर मार्ग पर काले झंडे लेकर खड़े थे तभी पुलिस ने इन्हें हिरासत में लिया। पुलिस ने काले झंडे दिखाने के आरोप में जिला कांग्रेस प्रवक्ता टिंकू समेत 12 लोगों को हिरासत में लिया है।

PunjabKesari

बता दें कि इस यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री 55 दिन में प्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं में रथ लेकर जाएंगे। 2008 और 2013 में विधानसभा चुनाव के पहले शिवराज उज्जैन से ऐसी ही यात्राएं कर चुके हैं। 2008 में भाजपा ने इसे विकास यात्रा नाम दिया था। यात्रा के लिए करीब ढाई करोड़ रुपए की लागत से दो स्पेशल गाड़ियां तैयार की गई हैं। इस रथ में टीवी, फ्रीज, एसी के साथ ही एक विशेष लिफ्ट लगाई गई है, जिसके जरिए सीएम नीचे उतरकर लोगों से मिलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News