FIFA चैंपियन फ्रांस पर खूब होगी पैसों की बरसात, जानें कितनी मिलेगी इनामी राशि

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 12:22 AM (IST)

मॉस्कोः फीफा वर्ल्ड कप 2018 की चैंपियन फ्रांस पर अब पैसों की खूब बरसात होने वाली है। फ्रांस ने फाइनल में क्रोएशिया को 4-2 से मात दी आैर दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया। इसी के साथ फ्रांस पर खूब पैसों की बरसात हो गई। चैंपियन बनी फ्रांस टीम को 38 मिलियन डॉलर यानी लगभग 260 करोड़ रुपए का इनाम मिला। साथ ही 18 कैरेट सोने की चमचमाती ट्रॉफी। 
PunjabKesari

बाकी टीमों के हिस्से जाएंगे इतने पैसे-
- रनर-अप रही क्रोएशिया टीम को 28 मिलियन डॉलर यानी 191 करोड़ रुपए मिलेंगे।

- तीसरे स्थान पर बेल्जियम को 24 मिलियन डॉलर यानी लगभग 164 करोड़ रुपए करोड़ रुपए मिलेंगे।

- चौथे स्थान पर इंग्लैंड को 22 मिलियन डॉलर यानी लगभग 150 करोड़ रुपए मिलेंगे।

फीफा टॉप 4 टीमों के अलावा क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाली टीमों को 1.6 करोड़ डॉलर(104 करोड़ रुपये) और प्री क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाली टीमों को 1.2 करोड़ डॉलर(80 करोड़ रुपये) की प्रोत्साहन राशि वितरित करेगा। वहीं पहले चरण से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को 54 करोड़ दिए जाएंगे।
PunjabKesari

कुल इनामी राशि का बड़ा रिकाॅर्ड स्थापित 
इस बार फीफा की कुल इनामी राशि का बड़ा रिकाॅर्ड स्थापित हुआ। फीफा वर्ल्ड 2018 में कुल इनामी राशि 79 करोड़ दस लाख डॉलर (791 मिलियन डॉलर यानी 53 अरब रुपए से अधिक) है, जो पिछली बार 2014 में ब्राजील में हुए वर्ल्ड कप से 40 प्रतिशत अधिक है। पिछली बार ब्राजील वर्ल्ड कप में कुल इनामी राशि 576 मिलियन डॉलर थी, जबकि 2010 में दक्षिण अफ्रीका में हुए टूर्नामेंट में यह रकम 420 मिलियन डॉलर थी। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News