गुजरात में भारी वर्षा का दौर जारी, भावनगर के जेसर में नौ ईंच से अधिक बरसात

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 12:16 AM (IST)

गांधीनगर: गुजरात में रविवार को भी कई स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा का दौर जारी रहा और भावगनर के जेसर तालुका में रात दस बजे तक 231 मिमी (नौ ईंच से अधिक) वर्षा दर्ज की गई। रात तक कुल 183 तालुका में बरसात हुई थी। भावनगर तालुका में 120 मिमी, वलसाड के पारडी में 118 मिमी, आणंद के खंभात में 108 मिमी सूरत के ओपलाड में 98 मिमी और सूरत शहर और वलसाड के वापी में 93मिमी वर्षा दर्ज की गई।

इससे पहले शनिवार को 32 जिलों के 212 तालुका में वर्षा हुई जिसमें से सर्वाधिक 389 मिमी जूनागढ़ के मालिया में दर्ज की गई। वर्षा के दौरान अलग अलग स्थानों पर कम से कम चार लोगों की मौत भी हुई। इसमें से तीन सूरत, एक भावनगर में हुई। एनडीआरएफ की टीम ने जूनागढ़ के मेंदरणा तालुका के खीम पादर गांव में शनिवार देर रात वर्षा में फंसे छह लोगों को बचाया जबकि जूनागढ़ के देत्राणा गांव में महानगरपालिका के अग्निशमन विभाग की टीम ने पानी में फंसे 41 लोगों को स्थानांतरित किया। मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों तक राज्य के अलग अलग हिस्सों में भारी वर्षा का दौर जारी रहने की चेतावनी दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News