अफगानिस्तान में मंत्रालय के सामने आत्मघाती हमले में 7 लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 12:03 AM (IST)

काबुल: काबुल में एक मंत्रालय के कार्यालय के बाहर एक हमलावर ने रविवार को खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया। इस घटना में कम-से-कम सात लोग मारे गए और 15 से अधिक लोग जख्मी हो गए। 

यह विस्फोट तब हुआ जब कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों से घरों के लिए निकल रहे थे। अब तक किसी भी संगठन ने ग्रामीण पुनर्वास और विकास मंत्रालय के बाहर हुए हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस के प्रवक्ता हशमत स्तानीकजई ने बताया कि आज के हमले में मारे गए सात लोगों में आम लोग एवं सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। अफगान सुरक्षा सूत्रों ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है। 

मंत्रालय के प्रवक्ता फरायदुन अजहंद ने बताया कि कर्मचारियों के परिसर से निकलने के दौरान हमलावर ने सुरक्षा गेट पर हमला किया। हालांकि अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि क्या यह हमला मंत्रालय को निशाना बनाकर किया गया। स्तानीकजई ने बताया कि सुरक्षाबल और विदेशी सलाहकारों का एक वाहन घटनास्थल के पास ही था। उन्होंने बताया कि विस्फोट में वाहन को क्षति पहुंची लेकिन दूसरे देश के किसी व्यक्ति की जान नहीं गई है।           


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News