थरूर की 'हिंदू पाकिस्तान' वाली टिप्पणी पर राहुल माफी मांगें : गिरिराज

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 10:52 AM (IST)

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर की 'हिंदू पाकिस्तान' वाली टिप्पणी को 'देश को तोडऩे वाली बात' करार दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को माफी मांगनी चहिए। बेगूसराय जिले में रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए सिंह ने कहा कि राहुल के कहने पर थरूर ने ऐसी बातें कही हैं तो उसके लिए माफी मांगनी चाहिए क्योंकि ये देश को तोडऩे वाली बात है।  

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पर केरल जाने पर बीफ पार्टी करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि गुजरात जाने पर वह जनेऊ धारण कर लेते हैं तथा फिर हिंदू समुदाय पर प्रहार करते हैं। यही कांग्रेस का असली चेहरा है। उधर, बिहार में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने सिंह के राहुल के खिलाफ दिए गए बयान पर एतराज जताते हुए कहा कि क्या उन्हें पता नहीं है कि विभिन्न राज्यों में भाजपा के कई सहयोगी दल के नेता गोमांस खाते हैं। पत्रकारों से बातचीत में रघुवंश ने गिरिराज को ऐसे विवादित बयान देने से बाज आने की नसीहत दी ।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News