युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान में मृतकों की संख्या रिकार्ड ऊंचाई पर : संयुक्त राष्ट्र

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 10:48 PM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान में लंबे समय से चल रहे संघर्ष में जान गंवाने वाले अफगान नागरिकों की संख्या 2018 की पहली छमाही में रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है। इस संबंध में रविवार को संयुक्त राष्ट्र ने आंकड़े जारी किए। अफगानिस्तान में इस साल की पहली छमाही में 1692 लोग हिंसा में मारे गए हैं जो पिछले साल से एक प्रतिशत अधिक तथा संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान सहायता मिशन द्वारा 2009 में इस संबंध में आंकड़े रखना शुरू करने के बाद से सर्वाधिक है।

संरा रिपोर्ट के अनुसार लड़ाई में 3430 लोग घायल हुए जो पिछले साल की समान अवधि से पांच फीसद कम है। इस रिपोर्ट के जारी होने के कुछ ही घंटे बाद काबुल में एक मंत्रालय में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। इस हमले में कम से कम सात लोग मारे गए और 15 अन्य घायल हुए। देश में जो लोग मारे गए हैं उनकी मौत की वजह आतंकवादी एवं आत्मघाती बम हमले हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News