मुंबई में मानसून की सबसे ऊंची हाईटाइड, 5 मीटर की ऊंचाई पर उठी लहरें

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 02:34 PM (IST)

मुंबईः मुंबई में मूसलाधार के बाद अब रिमझिम बरसात हो रही है। वहीं मुंबई में मॉनसून की सबसे ऊंची लहरें उठ रही हैं। लहरों की ऊंचाई करीब 5 मीटर तक है। मौसम विभाग ने शनिवार को इसकी चेतावनी जारी की थी। हाजी अली दरगाह के तरफ जाने वाले रास्ते में पानी का बहाव तेज है।
PunjabKesari
बीएमसी आपदा प्रबंधन ने मुबईवासियों को समुद्र किनारे जाने से मना किया है। वहीं इससे शनिवार को आए हाई टाइड के कारण अरब सागर ने करीब 15 मैट्रिक टन कचरा उगला।
PunjabKesari
मरीन ड्राइव पर भी हाई टाइड ने समुद्र का 9 टन कचरा साइडवॉक पर लाकर फेंक दिया। सड़कों पर कचरा आने के कारण बीएमसी खासी मशक्कत करनी पड़ी। इससे यातायात भी प्रभावित हुआ। बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि मरीन से सबसे ज्यादा कचरा निकला। उन्होंने कहा कि यह कचरा इतना अधिक था कि एक लेन के ट्रैफिक को बंद करना पड़ा। शनिवार को हाई टाइड 4.96 मीटर रिकॉर्ड हुआ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News