बद्दी-बरोटीवाला में बारिश का कहर, घरों-दुकानों व उद्योगों में घुसा पानी

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 04:23 PM (IST)

मानपुरा: शनिवार रात्रि व रविवार सुबह हुई तेज बारिश के चलते जहां बद्दी-बरोटीवाला के कई उद्योगों में पानी घुस गया। शिवालिक नगर कालोनी में मकानों व गोल मार्कीट झाड़माजरी में दुकानों में पानी घुस गया। इसके अलावा दून की पहाड़ी पंचायतों में भी काफी नुक्सान हुआ है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भावगुड़ी में पानी घुसने से दवाइयां व रिकार्ड को नुक्सान पहुंचा है। हनुमान मंदिर बद्दी व इसके आसपास के क्षेत्र में उद्योगों में पानी घुसने से काफी नुक्सान हुुआ है। हरिपुर से लेकर कसौली तक कई सड़कों पर मलबा आने से यातायात बंद रहा।


उद्योगों ने बारिश की आड़ में छोड़ा गंदा पानी
बारिश का इंतजार केवल किसानों व आम लोगों को ही नहीं रहता बल्कि बी.बी.एन. के कुछ उद्योगपतियों को भी रहता है ताकि बारिश की आड़ में उद्योगों का गंदा पानी छोड़ सकें। जैसे ही बारिश शुरू हुई वैसे ही उद्योगों ने  गंदा पानी बालद नदी में छोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News