देश के 13 VVIP के आईफोन हैक, चुराई गई व्हाट्सएप चैट और तस्वीरें

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 11:11 AM (IST)

नई दिल्ली: देश के 13 अतिविशिष्ट लोगों के आईफोन में सेंध लगाए जाने की आशंका है। कहा जा रहा है कि उनके आईफोन में से मैसेज, व्हाट्सएप, लोकेशन, चैट लॉग, तस्वीर और कांटैक्ट्स जैसी जानकारियां भी चुराई गई हैं। हालांकि अब तक इन 13 लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।
PunjabKesari
कमर्शल थ्रैट इंटैलीजैंस ग्रुप  सिसको टालोज के शोधकर्त्ताओं ने पाया है कि एक बेहद सधा हुआ उच्चस्तरीय टार्गेटेड हमला कर इन लोगों के आईफोन को एक संदिग्ध एप्लीकेशन की मदद से निशाना बनाया गया है। सिसको विशेषज्ञों को आशंका है कि आईफोन में सेंध लगाने वाला भारत में हो सकता है लेकिन उसने खुद को रूस का दिखाने की कोशिश की है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News