अब 1,580 उपभोक्ताओं पर गिरेगी गाज, जानने के लिए पढ़ें खबर

punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 10:28 AM (IST)

नालागढ़ : विद्युत बोर्ड नालागढ़ के तहत बिजली के बिलों के पैसों पर कुंडली मारकर बैठे करीब 1,580 उपभोक्ताओं के कनैक्शन काटने की लिस्ट जारी कर दी है। विद्युत उपमंडल नालागढ़ के तहत नालागढ़ शहर सहित राजपुरा व मंझौली के उपभोक्ता शामिल हैं, जिनसे विभाग ने करीब 44,75,646 रुपए की राशि वसूलनी है। बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं के कनैक्शन काटने के बाद उन्हें औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद ही जोड़ा जाएगा। जानकारी के अनुसार विद्युत बोर्ड नालागढ़ ने बिजली बिलों के रूप में उपभोक्ताओं से अपनी बकाया राशि वसूलने के लिए इनकी सूची जारी करके कनैक्शन काटने के फरमान जारी कर दिए हैं। विद्युत बोर्ड नालागढ़ ने नालागढ़ शहर सहित मंझौली व राजपुरा के तहत बिजली बिल जमा न करवाने वाले करीब 1,580 उपभोक्ताओं के बिजली कनैक्शन काटने की सूची तैयार की है। विद्युत बोर्ड ने इनसे 44,75,646 रुपए वसूलने हैं, जिसके लिए विभाग ने कमर कस ली है।

विद्युत बोर्ड नालागढ़ ने इन उपभोक्ताओं को बिलों का शीघ्र भुगतान करने के लिए कहा है अन्यथा उनके कनैक्शन काट दिए जाएंगे। बताया जाता है कि कनैक्शन कटने के बाद औपचारिकताएं पूर्ण करने पर ही री-कनैक्शन किया जाता है, जिसके चलते समय के साथ-साथ पैसे भी ज्यादा लगते हैं, ऐसे में उपभोक्ता पर अतिरिक्त बोझ पड़ जाता है। उल्लेखनीय है कि नालागढ़ शहर, राजपुरा व मंझौली में करीब 14,000 विद्युत उपभोक्ता हैं, जिन्हें विद्युत बोर्ड द्वारा बिजली मुहैया करवाई जाती है। इनमें घरेलू व कमर्शियल उपभोक्ता शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News