कर्ज पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार-कमलनाथ

6/13/2018 5:46:11 PM

भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश पर बढ़ते कर्ज को लेकर सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। कमलनाथ ने जारी बयान में कहा कि कर्ज को लेकर प्रदेश की स्थिति दिनोदिन भयावह होती जा रही है। सरकार का पूरा खजाना खाली पड़ा है। अगली सरकार के लिये खजाने में कुछ नहीं है। सरकार निरंतर ऋण लेती जा रही है।

उन्होंने दावा किया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के प्रारंभिक महीनों में ही तीन हजार करोड़ रुपयों का कर्ज ले चुकी सरकार ने फिर एक हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया है। चुनाव जीतने के लिए सरकार घोषणाएं कर रही है और उसके नाम पर ऋण ले रही है। हर व्यक्ति पर औसतन कर्ज की राशि बढ़ती जा रही है। कमलनाथ ने कहा कि 31 मार्च 2003 में प्रदेश पर कुल 20 हजार 147 करोड़ 34 लाख रुपये का ऋण था, जो आज बढ़कर एक लाख 60 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक हो गया है। सरकार को इस स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News