अजय सिंह ने पीएम को लिखा पत्र, कहा : ई-टेंडर मामले में हो निष्पक्ष जांच

6/21/2018 4:13:56 PM

भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने ई-टेंडरिंग घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए आज इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। सिंह ने पत्र में आरोप लगाया है कि राज्य सरकार इस घोटाले से जुड़े सच सामने लाने की बजाए इसे दबाने में लग गयी है। इस घोटाले के उजागर होने से डिजीटल इंडिया बनाने की केंद्र सरकार की पहल को भी झटका लगा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।

कथित घोटाले के संबंध में बताया है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एक हजार करोड़ रूपयों के तीन ई टेंडरों में की गयी टेम्परिंग के उजागर होने से यह घोटाला सामने आया है। इसके बाद से वर्ष 2014 से अब तक हुए तीन लाख करोड़ रूपयों के ई टेंडर संदेह के घेरे में आ गए हैं। उनका दावा है कि इसके अलावा लोक निर्माण विभाग और कुछ अन्य विभागों में इस तरह का घोटाला हुआ है। उनका आरोप है कि फिलहाल राज्य सरकार ने इस मामले से जुड़े प्रकरण की जांच आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) को सौंपी है, जिसमें जिम्मेदार अधिकारी सत्तारूढ़ दल के प्रभावी नेताओं के रिश्तेदार हैं। इस स्थिति में निष्पक्ष जांच की अपेक्षा कैसे की जा सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News