मप्र विधानसभा सत्र में विपक्ष लेकर आएगा अविश्वास प्रस्ताव

6/20/2018 12:42:51 PM

भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने आज विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह को राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की सूचना दी। राज्य विधानसभा सत्र 25 जून से प्रारंभ होकर 29 जून तक चलेगा। इस दौरान पांच बैठक होने की संभावना है।
PunjabKesari
मौजूदा विधानसभा का यह अंतिम सत्र माना जा रहा है। राज्य में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इसके मद्देनजर सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस चुनावी तैयारियों में जुटे हैं। राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की सूचना देने के बाद अजय सिंह ने पत्रकारों से चर्चा में उम्मीद जतायी कि विधानसभा में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में विपक्ष को अपनी बात रखने की पूरी आजादी है और इसका सम्मान राज्य सरकार द्वारा भी किया जाना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News