देश की उन्नति में भागीदारी निभाने का अवसर देता है योग-आनंदीबेन

6/20/2018 5:26:06 PM

भोपाल : मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कहा है कि मानव जीवन में योग का बहुत महत्व है। यह हमें देश, समाज और परिवार की उन्नति में सक्रिय भागीदारी निभाने का अवसर प्रदान करता है। पटेल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी संदेश के अनुसार 21 जून को सभी नागरिकों से योग कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया है।

उन्होंने कहा है कि भगवदगीता में योग शब्द का कभी अकेले और कभी सविशेषण, जैसे बुद्धि योग, संन्यास योग, कर्म योग के रूप में कई बार प्रयोग हुआ है। योग एक आध्यात्मिक प्रक्रिया भी है। इससे दीर्घ तपस्या और आराधना करने में सहयोग मिलता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News