लोकायुक्त ने DLC को किया रिश्वत लेते गिरफ्तार

6/18/2018 6:42:06 PM

रीवा: जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र रीवा में पदस्थ डीएलसी योगेश सिंह को लोकायुक्त ने एक हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता बृजेश गुप्ता की शिकायत पर लोकायुक्त ने यह कार्रवाई की। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत शिकायतकर्ता ने अपनी पत्नी के नाम से 8 लाख 50 हजार रुपये लोन के लिये उद्योग विभाग मे आवेदन किया था।आरोप है कि इस लोन को मंजूर करने के बदले कार्यालय प्रभारी योगेश सिंह ने दो हजार की रिश्वत मांगी थी।

शिकायतकर्ता के निवेदन के बाद एक हजार में बात तय हो गई। इसकी शिकायत पहले विभाग के अधिकारी से भी की गई, जिस पर जब सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरन पीड़ित को लोकायुक्त में शिकायत करनी पड़ी। शिकायतकर्ता ने फाइल पास करने के बदले मे मांगी गई रिश्वत की शिकायत लोकायुक्त में करने पर वहां की टीम ने जाल तैयार किया और डीएलसी योगेश को एक हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान पूरे विभाग में अफरातफरी मच गई। आरोपी अधिकारी के ऊपर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News