छात्रों के बैंक अकांउट में नहीं आए 'लैपटॉप' के 25 हजार

6/18/2018 4:23:30 PM

 जबलपुर: बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 75 और 85 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेने वाले छात्रों को सरकार दवारा लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रूपये उनके बैंक अकांउट में डाले गए थे। लेकिन जिले में ऐसे करीब दर्जन छात्र ऐसे हैं, जिनके बैंक खातों में एक सप्ताह बाद भी लैपटॉप के 25 हजार रुपए नहीं आए। इसमें वह छात्र भी शामिल हैं, जिन्हें लैपटॉप मिलने की जानकारी देकर भोपाल तक भेज दिया गया।

अब भोपाल से लौटने के बाद छात्र रोजाना डीईओ कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। छात्रों को बैंक खातों में गड़बड़ी का हवाला देकर भोपाल से सूची आने की बात कहकर लौटाया जा रहा है। बता दें कि जिले में 748 होनहार छात्रों की सूची तैयार कर भोपाल भेजी गई थी। ताकि उनके बैंक खातों में लैपटॉप की राशि डाली जा सके। DEO कार्यालय ने जल्दबाजी में 748 छात्रों की सूची तैयार कर भोपाल भेज दी। छात्रों के नाम, पते, जाति, बैंक खाते सही हैं या नहीं इसकी जांच तक नहीं कराई गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News