बीजेपी सांसद की कांग्रेस पार्षद को खुली धमकी

6/24/2018 2:33:42 PM

जबलपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री और मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कांग्रेस पार्षद को धमकी दी। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हें तो बाद में देख लूंगा। दोनों के बीच जब स्थिति ज्यादा बिगड़ी तो बात को संभालने के लिए पुलिस को बीच में आना पड़ा और समझाइश कर मामले की रफा दफा किया। जानकारी के मुताबिक जिले की महापौर स्वाति गोडबोले ने एक समझौता बैठक बुलाई थी। जहां पार्षद और सांसद के बीच कहासुनी हो गई। धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद कांग्रेस ने बयान की कड़ी निंदा की।

गौरतलब है पिछले कई दिनों से गोंडवाना समाज की ओर से जिला प्रशासन से गलौआ ताल में रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की जा रही थी। लेकिन नगर निगम ने मांग को नजरअंदाज करते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थापित कर दी। जिसके विरोध में गोंडवाना समाज ने प्रशासन के खिलाफ हड़ताल शुरू कर दी। शनिवार को महापौर स्वाति गोडबोले ने एक समझौता बैठक बुलाई। जिसमें उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते को बुलाया था। कुलस्ते जैसे ही हड़ताल स्थल पर अनशन समाप्त कराने पहुंचे तो उनका वहां के पार्षद से विवाद हो गया। इस घटना के बाद कुलस्ते ने वहां के कांग्रेस पार्षद को धमकाते हुए कहा होश में बात करो, नहीं तो देख लूंगा। वहीं गोंडवाना समाज के लोगों ने कुलस्ते को समाज से बाहर करने की चेतावनी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rehan

Recommended News

Related News