भ्रूण लिंग जांच करवाते दो दलाल गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 03:36 PM (IST)

ग्वालियरः पीसीपीएनडीटी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। दोनों दलाल भ्रूण लिंग परीक्षण के लिए धौलपुर की गर्भवती महिला के परिजनों के साथ आए थे। जानकारी के मुताबिक दलाल ने परिजनों और महिला को शाम को मिलने के लिए बुलाया। फिर कुछ देर बाद उसका दूसरा साथी भी वहां आ पहुंचा। दोनों युवक महिला को अपने साथ अज्ञात जगह पर ले गए जहां एक अन्य साथी पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ पहले से ही मौजूद था। युवकों के वहां से निकलते ही पीसीपीएनडीटी टीम ने दोनों दलालों को धर दबोचा। हालांकि तीसरा साथी मशीन के साथ वहां से भाग निकला।

पीसीपीएनडीटी एक्ट के नोडल ऑफिसर डॉ अमित रघुवंशी को काफी समय से भ्रूण लिंग परीक्षण करवाने की ख़बर मिल रही थी। जिसके बाद टीम ने कार्रवाई की और दलालों को मौके से पकड़ा। टीम को सूत्रों से ख़बर मिली थी कि मनमोहन नाम का युवक भ्रूण लिंग परीक्षण करवाता है। उसी आधार पर पहले टीम ने जांच पड़ताल की। फिर राजस्थान के धौलपुर से आई टीम से सम्पर्क कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक आरोपी तीस हज़ार रुपए लेकर एक जांच करता था।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rehan

Recommended News

Related News