स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में लगातार पिछड़ रहा है ग्वालियर

6/22/2018 6:55:39 PM

ग्वालियर: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में ग्वालियर, भोपाल और जबलपुर से पि़छड़ गया है। जबलपुर और भोपाल को नवाचार और बेस्ट प्रोजेक्ट के लिए 5 अवॉर्ड दिए गए हैं, जबकि ग्वालियर इन दोनों ही मामलों में पीछे रह गया है। स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्टों में तेजी और बेहतरी लाने के लिए अब हर सप्ताह स्मार्ट सिटियों की रैकिंग जारी हुआ करेगी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में ग्वालियर लगातार पिछड़ रहा है। इस बार भोपाल और जबलपुर ने प्रदेश में बाजी मारी है। केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए अवॉर्ड में भोपाल और जबलपुर को पांच अवार्ड मिलें हैं। इसमें भोपाल को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के लिए अहमदाबाद के साथ संयुक्त रूप से इनोवेटिव आइडिया कैटेगरी में अवार्ड मिला है। प्रोजेक्ट अवॉर्ड में भोपाल कोइनक्यूबेशन सेंटर, पब्लिक बाइक शेयरिंग के लिए चुना गया है। वहीं जबलपुर को स्मार्ट क्लासरूम और शहरी पर्यावरण के लिए वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के लिए अवॉर्ड दिया गया है।

केंद्र खुद करेगा निगरानी
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में रफ्तार बनी रहे, इसके लिए केंद्र सरकार ने स्वयं निगरानी करने का निर्णय लिया है। इसी के चलते केंद्र अब हर सप्ताह रैकिंग जारी करेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News