बड़ी लापरवाही : मिड डे मील की खिचड़ी में निकले 4 मरे चूहे

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 09:04 AM (IST)

सागर : मकरोनिया के लालेपुरा आंगनबाड़ी केंद्र में मिड डे मील के खाने में चार मरे हुए चुहे मिले हैं। इसकी जानकारी तब लगी जब तक खिचड़ी को करीब आधा दर्जन बच्चे खा चुके थे। खिचड़ी खाने के बाद बच्चों की अचानक तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें उल्टियां और दस्त होना शुरू हो गए। खराब हालत में बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना से जहां गांव में हड़कंप मच गया वहीं, शिक्षा विभाग की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप राय ने सभी बच्चों को इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर भिजवाया है। वहीं, कलेक्टर आलोक सिंह के निर्देश पर लापरवाह कार्यकर्ता और सहायिका की सेवाएं समाप्त कर मध्याह्न भोजन सप्लाई करने वाले समूह का अनुबंध खत्म कर उसके खिलाफ जांच बैठाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News