अनोखा विरोध : महिलाओं ने ठेके के सामने लगाया शराब का स्टॉल, सरकार से मांगा लाइसेंस

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 04:26 PM (IST)

इंदौर : नर्मदा नगर इलाके में महिलाओं ने अजीबो गरीब तरीके से शराब ठेके का विरोध किया। यहां महिलाओं ने विरोध करते हुए ठेके के सामने शराब का एक डमी स्टॉल लगा दिया और सरकार से शराब की दुकान खोलने की अनुमति मांगी। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार को राजस्व देने की भी बात कही। महिलाओं का कहना है कि सरकार उन्हें शराब की दुकान खोलने का लाइसेंस दे क्योंकि अब वह घर का काम-काज छोड़कर शराब बेचेंगी।

दरअसल इंदौर के नर्मदा नगर में शराब ठेके को लेकर कई बार आंदोलन किया जा चुका है। स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से भी इस बारे में बात की लेकिन जब उनकी मांगें नहीं मानी तो उन्होंने विरोध का अनोखा तरीका अपनाते हुए शराब का डमी स्टॉल लगा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News