हड़ताल पर बैठे वन कर्मियों ने कराया मुंडन

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 12:35 PM (IST)

रायसेन : मध्यप्रदेश के रायसेन में हड़ताल पर बैठे वन कर्मियों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए मुंडन करवाया और सुंदरकांड का पाठ किया। मुंडन कराने वाले वनकर्मी पंडित हैं। उनका आरोप है कि पंडित विषम परिस्थितियों में ही मुंडन करवाते हैं। मगर मध्य प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए हम वनकर्मी मुंडन करवा रहे हैं। हड़ताल के चलते वन्यजीवों का शिकार, अवैध लकड़ी चोरी और जंगलों में लगी आग सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आ रही है।

गौरतलब है कि सरकार की ओर से 15 दिन पहले वन मंत्री डॉक्टर गौरीशंकर शेजवार ने सीएम शिवराज से वन कर्मियों की मुलाकात करवाई थी और सीएम ने वन कर्मियों को मांगें मानने का आश्वासन दिया था। लेकिन जब मांग पूरी नहीं हुई तो वन कर्मियों ने हड़ताल करना ही मुनासिब समझा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rehan

Recommended News

Related News