प्रशासन ने 80 साल के बुजुर्ग किसान को थमाया नोटिस, किसान के उड़े होश

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 03:53 PM (IST)

नीमच :  मध्यप्रदेश में किसान संगठनों द्वारा प्रस्तावित एक जून से दस जून तक के किसान आंदोलन को लेकर प्रशासन लोगों को प्रतिबंधात्मक नोटिस भेज रहा है। इसी बीच प्रशासन ने जिले के एक 80 वर्षीय बुजुर्ग किसान को प्रतिबंधात्मक नोटिस भेज दिया है। बताया जा रहा है कि किसान गणेशराम पाटीदार खुद अकेला चल भी नहीं पाता, उसे सहारे के लिए दो लोगों की जरुरत पड़ती है, और पिछले कुछ सालों से बीमार है। किसान को नोटिस मिलने से नाराज भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। और तहसीलदार कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा हैं।

बता दें, मध्य प्रदेश में किसान संगठनों द्वारा प्रस्तावित किसान आंदोलन से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने करीब 1200 लोगों को प्रतिबंधात्मक नोटिस जारी किए हैं। नोटिस मिलने के बाद बुजुर्ग किसान के होश उड़ गए हैं। किसान गणेशराम पाटीदार का कहना है मेरा कोई आपराधिक रिकॉर्ड नही है, और मेरा आंदोलन से कोई लेना देना भी नहीं है, पता नहीं मुझे क्यों नोटिस दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vaqar

Recommended News

Related News