शिवराज सरकार किसानों को चीन भेज कर दिलाएगी उच्च तकनीक का प्रशिक्षण

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 07:28 PM (IST)

भोपाल: लगातार विरोध झेल रही शिवराज सरकार किसानों को अपने पक्ष में करने लिए हर उपाय कर रही है। अब प्रदेश सरकार की नई योजना के अनुसार सूबे के किसानों को बागवानी सहित अन्य खेती के कामों का प्रशिक्षण के लिए चीन भेजा जा रहा है। इसके लिए किसानों से 5 जून की दोपहर 4 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करने को कहा गया हैँ प्रदेश के किसानों को इस साल बागवानी में उच्च तकनीकी का प्रशिक्षण और जानकारी लेने के लिए ही चीन भेजा जा रहा है। सरकार का दावा है कि इस प्रशिक्षण के बाद किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी।

यह है नियम 
- उद्यानिकी विभाग की प्रस्तावित चीन यात्रा एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत की जा रही है।
- इस बार विदेश यात्रा पर जाने वाले किसानों को अपना पंजीयन ऑनलाइन कराना होगा। — मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना में जिले के किसानों से 5 जून की दोपहर 4 बजे तक आवेदन बुलाए हैं।
PunjabKesari
ऐसे करें पंजीयन
- www.mpfsts.mp.gov.in 
- उद्यानिकी विभाग को क्लिक करें। 
- ऊपर लिखे कृषक पर क्लिक करें। विदेश अध्ययन दौरों के लिए आवेदन पर क्लिक करें।

क्या करना होगा
1. किसान का नाम, पिता का नाम, जिला, विकासखंड, पंचायत, ग्राम, तहसील, पोस्ट, पिन कोड, मोबाइल, फोन नंबर (एसटीडी काेड सहित) 
2. आयु जन्मतिथि सहित (प्रमाण-पत्र संलग्न करें।) 
3. शिक्षा (प्रमाण-पत्रों की फोटो कॉपी संलग्न करें।) 
4. बागवानी फसल का रकबा 
5. किस देश की यात्रा करना चाहते है (दक्षिण कोरिया, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड) 
6. किसान यात्रा के व्यय की राशि वहन करने को तैयार है? 
7. किसान का नाम प्रमाणित करने वाले खसरे की नकल की प्रति संलग्न करें। 
8. योजना के तहत पूर्व में प्रवास पर गए हो यदि हां तो देश का नाम व वर्ष-समय का उल्लेख करें। 
9. पासपोर्ट की काफी अपलोड करें। कृपया पासपोर्ट की वैधता तिथि एवं पासपोर्ट नंबर भी लिखे। 
10. ईमेल आईडी भरे। 
11. आधार नंबर भरे। 
12. वीसा के लिए फोटो संलग्न करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News