गहरे कुएं में फंसे दो दर्जन बंदर, दो दिन बाद निकाले गए बाहर

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 08:31 PM (IST)

सिवनी : जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर सामान्य वनपरिक्षेत्र छपारा में एक कुएं में दो दर्जन बंदर फंस गए। बंदर भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए गहरे कुएं में उतरे थे। कुएं की ऊंची और सपाट चढ़ाई के कारण बंदर कुएं से बाहर नहीं निकल पाए। इसके कारण दो दिन तक बंदरों की टोली को कुएं में ही कैद रहना पड़ा।

एक किसान ने कुएं में बंदरों के फंसे होने की सूचना वन विभाग को दी, लेकिन जब वन कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे तो ग्रामीणों ने लकड़ियों की एक बड़ी सीढ़ी बनाई और बंदरों को बाहर निकाला। छपारा के उपवनमंडल अधिकारी गोपाल सिंह ने बताया कि खटकर गांव में किसान के खेत में कुएं के अंदर दो दिन से फंसे सभी दो दर्जन बंदरों को ग्रामीणों ने मंगलवार दोपहर सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

गौरतलब है कि वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपनी कुछ मांगों को लेकर बीते 6 दिन से हड़ताल पर हैं। इस वजह से बंदरों के कुएं में फंसे होने की सूचना मिलने के बाद भी वे मौके पर नहीं पहुंचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vaqar

Recommended News

Related News