शराबी SHO ने साइकिल सवार को टक्कर मारकर धमकाया, बाद में मांगी माफी, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 04:31 PM (IST)

कैथल(धरणी): सेवा सुरक्षा और सहयोग का दावा करने वाली हरियाणा पुलिस नशे का खात्मा करने के लिए प्रयासरत है, वहीं पुलिस के एक एसएचओ की हरकतों से ये सभी दावे खोखले नजर आए। दरअसल, कैथल के चीका में कार्यरत एसएचओ रामचंद्र ने अपनी कार से पहले तो एक साईकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी, उसके बाद एसएचओ ने उसको धमकाना शुरू कर दिया। इस पूरी घटना सबसे शर्मनाक बात तो यह है कि एसएचओ ने गाड़ी चलाते वक्त बहुत ज्यादा मात्रा में शराब पी रखी।

घटना में शराबी एसएचओ द्वारा मचाया जा रहा हो-हल्ला देखकर आस पास के लोगों ने उसकी हरकतों की वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। एसएचओ की हरकतों को इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह नशे में वह पहले लोगों को धमकाता है, लेकिन बाद में अपना पलड़ा हल्का होते देख  एसएचओ आम जन से हाथ जोड़कर माफी मांगना शुरू कर देता है।

वहीं साईकिल सवार व्यक्ति ने एसएचओ पर आरोप लगाया है कि एसएचओ ने उसको टक्कर मारने के बाद थाने में भी उसके साथ मारपीट की है। यह भी बताया जा रहा है कि एसएचओ रामचंद्र पहले भी कई बार विवादों में रह चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static