अभी पाकिस्तान नहीं लौटेंगे नवाज शरीफ, बोलें नहीं छोड़ सकता पत्नी को इस हालत में

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 04:23 PM (IST)

लंदनः पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लंदन के एक अस्पताल में कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर रखी गईं अपनी पत्नी को छोड़ कर भ्रष्टाचार के आरोप का सामना करने पाकिस्तान लौटने की संभावना खारिज कर दी। शरीफ की 68 वर्षीय पत्नी कुलसुम गले के कैंसर से पीड़ित हैं और पिछले साल से लंदन के एक अस्पताल में हैं जहां उनका इलाज चल रहा है।  कुलसुम को दिल का दौरा पडऩे के बाद 14 जून को अस्पताल के आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया। तब से वह जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।
PunjabKesari
पूर्व प्रधानमंत्री ने अस्पताल के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब कुलसुम वेंटिलेटर पर हों तो ऐसी हालत में क्या मैं पाकिस्तान जाने के बारे में सोच सकता हूं? क्या आप सोचते हैं कि मुझे अपनी पत्नी को इस हालत में छोड़ कर पाकिस्तान लौटना चाहिए।
PunjabKesari
शरीफ और उनकी बेटी मरियम पाकिस्तान से 14 जून को लंदन के लिए रवाना हुई थी। इन दोनों के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मुकदमे से कुछ समय के लिए छूट दी गई है।      एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक शरीफ ने अफसोस जताया है कि वह अपनी पत्नी को तब नहीं देख सके जब वह सचेत ‍अवस्था में थीं। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों के परामर्श के बाद ही आगे की चीजें होंगी।
PunjabKesari
बहरहाल, उन्होंने 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव से पहले पाकिस्तान लौटने का इरादा जताया। शरीफ ने अस्पताल के बाहर राजनीतिक मामलों पर बात करने से मना कर दिया और आग्रह किया कि लोग उनकी पत्नी के लिए दुआएं करें। उन्होंने कहा, ‘‘ जब मैं पाकिस्तान लौटूंगा, मैं राजनीति पर बात करूंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News