विधायक संदोआ पर हुए हमले के विरोध में 'आप' का धरना, कैप्टन को चेतावनी

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 01:06 PM (IST)

रूपनगर (विजय, सज्ज सैनी): रूपनगर से आम आदमी पार्टी के विधायक अमरजीत सिंह संदोहा पर हुए हमले के बाद 'आप' के वर्करों की तरफ से स्थानीय  महाराजा रणजीत सिंह बाग में धरना लगाया गया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की तरफ से कैप्टन का पुतला भी फूंका गया। 


 इस धरने में विरोधी पक्ष के नेता सुखपाल खैहरा और पंजाब के उप प्रधान डा. बलबीर सिंह और अन्य सीनियर नेता भी पहुंच रहे हैं। आप से ज़िला रोपड़ के प्रधान ने बताया कि यह धरना कैप्टन सरकार के खिलाफ है जो पंजाब में गैर कानूनी माइनिंग करवा रही है।


प्रदर्शनकारी यह भी मांग कर रहे हैं कि हमले के मुख्य आरोपियों को भी तुरंत गिरफ़्तार किया जाए। जिला प्रधान ने कहा कि हलका विधायक पर हमला लोकतंत्र पर हमला है, इसलिए इसको बर्दाशत नहीं किया जा सकता।' आप' नेताओं ने नाजायज माइनिंग बंद न होने पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के घर के बाहर धरना लगाने की भी चेतावनी दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News